ओआरएस के नाम पर बिक रहे महंगे ड्रिंक, 1307 टेट्रापैक सीज

ओआरएस के नाम पर बिक रहे महंगे ड्रिंक, 1307 टेट्रापैक सीज

ओआरएस के नाम पर बिक रहे महंगे ड्रिंक, 1307 टेट्रापैक सीज
बीकानेर बाजार में दवा के नाम पर ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट्स) से मिलते-जुलते नामों वाले पेय पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इस भ्रामक बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गुरुवार को 1307 टेट्रापैक सीज किए गए। सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में दस्त (डायरिया) होने पर लोग ओआरएस का उपयोग करते हैं, लेकिन कई दुकानदार इसी नाम से मिलते-जुलते महंगे फ्रूट ड्रिंक बेच रहे हैं। जहां असली ओआरएस का पैकेट सिर्फ 10 रुपए का होता है, वहीं इन ड्रिंक्स के पैक 45 से 50 रुपए तक में बेचे जा रहे हैं, जो न सिर्फ बेअसर हैं बल्कि भ्रामक भी साबित हो रहे हैं। जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिछले तीन दिनों में 25 से अधिक फार्मा दुकानों का निरीक्षण और नमूने लिए हैं। कुल 1387 टेट्रापैक पाए गए।
इन नामों से बेचे जा रहे भ्रामक उत्पाद
ओआरएस अल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक, ओआरएस अल प्लस, पेपरबॉट स्विंग जूसी ओआरएस, ओआरएस फिट, स्टेफिट, ओआरएस अल रिहाइड्रेट, ओरोक्सी एप्पल, ग्लूकॉन डी एक्टिवेटर्स, इंडोर्स इलेक्ट्रोलाइट, बॉडी आर्मर, फ्रूटॉस, अमृतांजन इलेक्ट्रोलाइट, फास्टअप रिलोड, न्यूट्री औरास आदि।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |