
जुकाम-एलर्जी की दवाई का सैंपल फेल, बेचने पर रोक:वाईएल फार्मा की लेवोसेट्रीजीन-डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट मिली अमानक





जुकाम-एलर्जी की दवाई का सैंपल फेल, बेचने पर रोक:वाईएल फार्मा की लेवोसेट्रीजीन-डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट मिली अमानक
जयपुरजयपुर में एक फार्मा कंपनी की जुकाम-एलर्जी की दवाई अमानक मिली। इस पर इस मेडिसिन को बेचने पर रोक लगा दी गई है।ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए वाईएल फार्मा कंपनी की जुकाम-एलर्जी में दी जाने वाली दवाई को अमानक माना है। डिपार्टमेंट ने इस फार्मा कंपनी की दूसरी दवाईयों के भी सैंपल लेकर उसकी जांच के आदेश दिए हैं।ड्रग कंट्रोलर फर्स्ट से जारी आदेशों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित इस कंपनी की दवाई WINCET L नाम से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में दवाईयां सप्लाई होती हैं। पिछले दिनों इस कंपनी के बैच नं. LT25023 समेत अन्य दो बैच के सैंपल लिए गए थे।इन सैंपल की जब जांच की गई तो दवाई अमानक निकली। यानी जिन सॉल्ट को इस दवाईयों में होना बताया, वह पर्याप्त मात्रा में इसमें नहीं मिले। कंपनी इस दवाई में लेवोसेट्रीजीन और डाइहाेइड्रोक्लोराइड सॉल्ट होने का क्लेम करती है।दूसरी दवाईयों के लिए जाएंगे सैंपल
आदेशों में अब ड्रग कंट्रोलर ने इस कंपनी की आने वाली दूसरी दवाईयों के भी सैंपल लेने और उनकी जांच करवाने के आदेश दिए हैं।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



