बीकानेर: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब ऐसे आएगा चालान

बीकानेर: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब ऐसे आएगा चालान

बीकानेर: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब ऐसे आएगा चालान

बीकानेर। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान अब केवल एसएमएस या ई-मेल से ही नहीं, बल्कि व्हाट्सएप पर भी भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। बीकानेर जैसे शहर में, जहां प्रतिदिन 400 से 500 चालान ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से किए जाते हैं, वहां यह व्यवस्था वाहन मालिकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि जिले में करीब 15 लाख वाहन पंजीकृत हैं, जबकि सड़कों पर इनसे कहीं अधिक वाहन दौड़ रहे हैं। अब तक चालान की सूचना वाहन मालिक को एसएमएस और ई-मेल के जरिए दी जाती थी, लेकिन अब व्हाट्सएप मैसेज भी आधिकारिक माध्यम होगा। इससे चालान की जानकारी तुरंत और भरोसेमंद तरीके से पहुंचेगी।

एआई प्रणाली की तैयारी
सरकार जल्द ही एआई आधारित यातायात उल्लंघन प्रणाली लागू करने जा रही है। इसके शुरू होने के बाद ई-चालानों की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है। यह सिस्टम सड़क पर लगे कैमरों और ऑटोमैटिक डिटेक्शन तकनीक से नियम तोड़ने वालों को तुरंत पहचान सकेगा। जिन वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर व्हाट्सएप से लिंक नहीं है, उन्हें चालान की सूचना फिलहाल एसएमएस या ई-मेल से ही मिलेगी। ऐसे वाहन मालिकों को एक महीने के भीतर वाहन पोर्टल पर अपना व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल एड्रेस अपडेट कराने होंगे। व्हाट्सएप पर चालान सूचना भेजने से पारदर्शिता बढ़ेगी और वाहन मालिकों को बिना देरी के सटीक जानकारी मिल सकेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |