टेंट सिटी में आग, म्यूजिक-प्रोग्राम में थे टूरिस्ट, रिसोर्ट में मिनटों में फैली आग

टेंट सिटी में आग, म्यूजिक-प्रोग्राम में थे टूरिस्ट, रिसोर्ट में मिनटों में फैली आग

टेंट सिटी में आग, म्यूजिक-प्रोग्राम में थे टूरिस्ट, रिसोर्ट में मिनटों में फैली आग

जैसलमेर के एक रिसोर्ट की टेंट सिटी में आग लग गई। हादसे के दौरान टूरिस्ट म्यूजिक प्रोग्राम देख रहे थे, इस कारण टेंट में कोई नहीं था। गुरुवार रात करीब 9 बजे सम सैंड ड्यून्स के जैन रिसोर्ट में ये हादसा हुआ। मिनटों में ही सिटी के 5 टेंट पूरी तरह जल गए। रिसोर्ट के स्टाफ व टूरिस्ट ने रेत डालकर आग को बुझाया। मौके पर न तो एंबुलेंस पहुंची और न जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम। SHO बगडूराम ने बताया- रिसोर्ट परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान एक टैंट में अचानक आग की लपटें उठीं। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते आसपास के टैंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कुछ ही मिनटों में पांच टैंट पूरी तरह जल गए। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग को बुझाने के बाद आसपास के टैंटों में रह रहे सैलानियों को अन्य टैंटों में शिफ्ट किया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगरपरिषद पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। SHO बगडूराम ने बताया- वैसे तो हमेशा फायर ब्रिगेड यहां रहती है मगर जिस समय आग लगी उस समय फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद नहीं थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |