
बीकानेर रेंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रोहित गोदारा गैंग के 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन, विदेशी हथियार किये बरामद





बीकानेर रेंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रोहित गोदारा गैंग के 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन, विदेशी हथियार किये बरामद
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और गोगामेड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को रोहित गोदारा के लिए काम करने वाली गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 विदेशी पिस्टल, 70 कारतूस और 2 खाली मैगजीन बरामद की है।
यह गैंग गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण के लिए काम करती है। ये किसी बड़ी वारदात और टारगेट किलिंग करने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के बाल काटकर नेठराना गांव में पैदल परेड करवाई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर सेक्टर गीता चौधरी ने बताया- थाना गोगामेड़ी के कॉन्स्टेबल मोनू को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर निवासी उज्जलवास रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेन्द्र सहारण के संपर्क में है। अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है।
सूचना पर थाना गोगामेड़ी की पुलिस टीम डीएसटी प्रभारी के साथ गांव रामगढ़ के पास पहुंची। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, टीम ने घेराबंदी कर सात आरोपियों को पकड़ लिया।
इनको किया गिरफ्तार
विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर (29) पुत्र निहाल सिंह निवासी उज्जलवास थाना गोगामेड़ी
राजेश (22) पुत्र धर्मपाल निवासी चाहरवाला थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा (हरियाणा)
राजूराम (22) पुत्र किशनलाल निवासी नोयडा चक जैतपुर थाना महाजन जिला बीकानेर
रूपेंद्र (20) पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड संख्या 03, जैतपुर थाना महाजन जिला बीकानेर
मुकेश (19) पुत्र हनुमान नायक निवासी वार्ड संख्या 06 पूरबसर थाना पल्लू जिला हनुमानगढ़
पार्थ (20) राठौड़ पुत्र भगवान सिंह राजपूत निवासी जैतपुर थाना महाजन जिला बीकानेर के रूप में हुई
एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है।
विदेशी पिस्टल और कारतूस बरामद
आरोपियों के कब्जे से तीन विदेशी पिस्टल, दो खाली मैगजीन और 70 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर हथियारों से हत्या की साजिश रचने और आमजन में भय फैलाने की मंशा जाहिर की थी।
इस संबंध में गोगामेड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच थाना खुइयां के थानाधिकारी राजपाल को सौंपी गई है। गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ राजू थाना गोगामेड़ी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, मारपीट, लूट और फिरौती सहित गंभीर धाराओं में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।




