
बीकानेर: मूंगफली खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज, संभागीय आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट





बीकानेर: मूंगफली खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज, संभागीय आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट
बीकानेर। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर और सभी उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक की। संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर और सभी एसडीएम को मूंगफली खरीद में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीणा ने कहा कि गड़बड़ी में किसी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि इस मामले में तह तक जाकर गिरदावरी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि टोकन अगर गलत कटा है तो उसे राजफैड के स्तर पर जयपुर में ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। संभागीय आयुक्त के पूछने पर श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम ने बताया कि मूंगफली खरीद में गड़बड़ी को लेकर जो शिकायतें प्राप्त हुई, उनकी जांच करने पर ज्यादातर शिकायतें सही पाई गई है। इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भिजवाई जा रही है। समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन के भौतिक सत्यापन करने का निर्देश जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पहले ही दे दिए हैं। एसडीएम के स्तर पर इन टोकनों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। बैठक में संभागीय आयुक्त के अलावा जिला कलेक्टर, एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव समेत जिले के सभी एसडीएम उपस्थित रहे।




