
बीकानेर में चला जांच अभियान, सीज की इतनी बसें, 10 की फिटनेस निरस्त





बीकानेर में चला जांच अभियान, सीज की इतनी बसें, 10 की फिटनेस निरस्त
बीकानेर। हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्लीपर और एसी कोच बसों में आगजनी की घटनाओं के बाद अब परिवहन विभाग पूरी तरह सख्त हो गया है। बीकानेर प्रादेशिक परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम ने 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान में 13 स्लीपर बसों को सीज किया है, जबकि 10 बसों की फिटनेस रद्द कर दी गई है। इस अवधि में कुल 68 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 1 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 1079 चालान बनाए गए।
इनमें अधिकतर मामले फिटनेस मानकों का उल्लंघन, अग्निशमन उपकरणों की अनुपलब्धता, अवैध स्लीपर कोचिंग और यात्रियों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी से जुड़े हैं। राजस्थान में स्लीपर बसों की कुल संख्या करीब 3200 है। इनमें से करीब 35% स्लीपर में बदली गई हैं, जिनकी कोई तकनीकी मंजूरी नहीं है। फायर सेफ्टी और इमरजेंसी उपकरणों का मानक पालन करने वाली बसें 50% से भी कम हैं। बीकानेर जिले में जब्त की गई हर चौथी बस की फिटनेस अवधि समाप्त पाई गई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कई निजी संचालक बिना सुरक्षा मानकों के बसें सड़कों पर उतार रहे हैं।




