
ग्राम विकास अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार को लेकर ज्ञापन सौंपा, ग्राम विकास अधिकारियों ने काम नहीं करने दी चेतावनी




ग्राम विकास अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार को लेकर ज्ञापन सौंपा, ग्राम विकास अधिकारियों ने काम नहीं करने दी चेतावनी
बीकानेर। लूणकरणसर ग्राम विकास अधिकारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें भारतीय सर्वेक्षण विभाग में तीन ग्राम विकास अधिकारियों के साथ हुए दुव्र्यवहार की जांच और न्याय की मांग की गई है।
ब्लॉक मंत्री विकास रोझ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि इस घटना से प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में गहरा आक्रोश और निराशा है। यूनियन ने दुव्र्यवहार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संगठन का कहना है कि स्वामित्व योजना जैसे महत्वपूर्ण और श्रमसाध्य कार्य को ग्राम विकास अधिकारी पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। इसके बावजूद इस तरह की प्रताडऩा संगठन को पूर्णतया अस्वीकार्य है।
यूनियन ने निर्णय लिया है कि जब तक निर्दोष ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ पुलिस प्रताडऩा की घटना की स्पष्ट जांच नहीं होती और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी जयपुर में नक्शे जमा नहीं करवाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मोहरसिंह बेनीवाल, किशन बिश्नोई, सियाराम मीणा, शिवानी सांखला, दलीप, गजानंद मूंड और सोनू सहित कई सदस्य शामिल थे।




