शहर की इस स्कूल की वैन के चलते गेट खुलने से बच्चे नीचे गिरे

शहर की इस स्कूल की वैन के चलते गेट खुलने से बच्चे नीचे गिरे

शहर की इस स्कूल की वैन के चलते गेट खुलने से बच्चे नीचे गिरे
बीकानेर। शहर मे निजी स्कूल में चल रही वैन व बालवाहिनियों की चैकिंग नहीं होने के कारण खटारा हो रखी वैन भी सडक़ों पर धडल्ले से दौड़ रही है। कई बालवाहिनियों व टैक्सियां तो ऐसी है जिनके कागज तक नहीं है परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण शहर में धडल्ले से दौड़ रही है। इसी क्रम में बुधवार को पवनपुरी मार्केट के पास सोफिया स्कूल की वेन सडक़ पर चल रही थी कि अचानक गेट खुल गया जिससे वैन से 4-5 बच्चे नीचे गिर गये। वैन से गिरने से बच्चों के हल्की चोटे आई है। बच्चे नीचे गिरते ही मौके पर राहगिरों ने बच्चों को उठाया और परिवारजनो ंको सूचना दी। स्कूल प्रशासन न नहीं उठाया फोन। घटना के बाद ड्राइवर जयकुमार नामक था जो भाग गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |