हम नहीं करेंगे 11 बजे दुकाने बंद : शहर के नयाशहर व कोतवाली इलाकों में नहीं चलता मंत्री का आदेश, देखे वीडियों क्या बोले मंत्री

हम नहीं करेंगे 11 बजे दुकाने बंद : शहर के नयाशहर व कोतवाली इलाकों में नहीं चलता मंत्री का आदेश, देखे वीडियों क्या बोले मंत्री

मंत्री व एसपी के आदेशों की इन थाना इलाकों में उड़ी जमकर धज्जियां
हम नहीं करेंगे 11 बजे दुकाने बंद : शहर के नयाशहर व कोतवाली इलाकों में नहीं चलता मंत्री का आदेश, देखे वीडियों क्या बोले मंत्री
बीकानेर। पिछले काफी लंबे से शहर में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है जिसको देखते हुए पहले भी मंत्री सुमित गोदारा ने रात 11 बजे सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिये थे जो काफी महीनों तक चला। लेकिन धीरे-धीरे पुलिस की ढील की वजह से शहर का बाजार पूरी रात खुलने लगा। जिसका परिणाम सामने आया कि आये दिन चाकूबाजी, लूट, फायरिंग जैसी घटनाएं सामने आने लगी। मंत्री को लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी। मंत्री ने पुलिस प्रशासन को लगातार इसके लिए कहा लेकिन कुछ असर नही हुआ। आखिर मंत्री ने अभी चार दिन पहले ही बीकानेर पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्देश दिये कि शहर की सभी दुकानें रात 11 बजे तक बंद होनी चाहिए लेकिन कोतवाली थाना इलाके के मोहता चौक, बड़ा बाजार, भट्टडों का चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर ऐसी जगह है जहां दुकानें रात एक बजे के बाद एक दो दुकानें बंद होती है बाकी दुकानें के पास से अवैध रास्ता निकालकर पूरी रात सामान बेचते नजर अते है। इसको लेकर दुकानदारों को रोष है कि हम दुकानें बंद कर देते है तो सभी दुकानें पूर्णत बंद होनी चाहिए। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणली में सवालिया निशान लग रहा है। इसी तरह नयाशहर थाने के पुष्करणा स्टेडियम, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, बारह गुवाड़ का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक सहित कई ऐसे इलाके है जहां दुकानें खुली रहती है। मजे की बात तो यह मंत्री के आदेश 11 बजे बंद करने के है लेकिन हमारी पुलिस रात एक बजे दुकानें बंद करवाने आती है वो भी पुलिस की गाड़ी मे ंबैठे बैठे ही कहते नजर आते है कि दुकानें बंद कर लो नीचे तक नहीं उतरते है। कई बार तो देखने में आया है कि पुलिस की गाड़ी को देखकर दुकानदार उनके सामने ही दुकान की लाइट बंद कर देते है और गाड़ी के निकलते ही वापस अपनी दुकान को शुरु कर लेते है।
मंत्री ने साफ कहा अगर बीकानेर शहर में एक भी दुकान रात 11 बजे के बाद खुली मिली तो संबंधित थानाधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। मै खुद इस पर नजर बना कर रखी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |