
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 वर्षीय महिला 12.62 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार





बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 वर्षीय महिला 12.62 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर पुलिस ने एक महिला को अवैध मादक पदार्थ एमडी (ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भुट्टा का बास निवासी सबिना उर्फ हिना (22) पत्नी मेहंदी हसन भुट्टा को 12.62 ग्राम एमडी सहित गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई थानाधिकारी दिगपाल सिंह के निर्देशन में एसआई रतनलाल और टीम द्वारा दरगाह गार्ड के पास की गई।
पुलिस ने आरोपिया सबिना उर्फ हिना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच व्यास कॉलोनी थाने की एसआई शारदा को सौंपी गई है। बीकानेर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और हाल के दिनों में कई मामलों में अवैध ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कस चुकी है।




