एसपीएमसी: स्व. नवरतन कुमार बैद का देहदान समाज के लिए प्रेरणा

एसपीएमसी: स्व. नवरतन कुमार बैद का देहदान समाज के लिए प्रेरणा

एसपीएमसी : स्व. नवरतन कुमार बैद का देहदान समाज के लिए प्रेरणा

बीकानेर। स्व. नवरतन कुमार बैद (72 वर्ष), निवासी भीनासर, चित्रा फैक्ट्री के पास, बीकानेर के निधन पर उनके पुत्र देवेंद्र बैद व परिजनों ने उनकी पार्थिव देह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) के शरीर रचना विभाग में दान किया।

इस पुण्य कार्य के लिए अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने देहदानियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और स्व. बैद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि ने देहदान को समाज के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देहदान चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस अवसर पर डॉ. कालूराम मीणा, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. कौशल रंगा, डॉ. न्यूमन अटल, डॉ. भव्या, डॉ. पूनम सहित श्री मालचंद सुथार, मनोज, वल्लभ व्यास और श्री केशव सिंह उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया।

देहदान चिकित्सा शिक्षा का आधार : प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार

इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहाँ की “देहदान चिकित्सा शिक्षा का आधार है, जो मानव शरीर की जटिलताओं को समझने में मदद करता है। यह निःस्वार्थ कार्य न केवल चिकित्सा क्षेत्र को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज में मानवता की भावना को भी प्रज्वलित करता है। प्रत्येक देहदान भावी चिकित्सकों के लिए ज्ञान का अमूल्य उपहार है। यह समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है।”

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |