आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआईसीटीई-एटीएएल प्रायोजित छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का होगा आयोजन

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआईसीटीई-एटीएएल प्रायोजित छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का होगा आयोजन

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआईसीटीई-एटीएएल प्रायोजित छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का होगा आयोजन
बीकानेर। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गंगानगर रोड, बीकानेर द्वारा “Advancing Sustainability through Green Economy: Innovations, Policies, and Practices” विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 से 15 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा।
यह एफडीपी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली के तत्वावधान में AICTE Training and Learning (ATAL) Academy द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को हरित अर्थव्यवस्था, सतत विकास, नवाचार और नीतिगत पहलुओं से संबंधित नवीनतम ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।
इस छह दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के विशेषज्ञ, शिक्षाविद् एवं नीति निर्माताओं द्वारा सतत विकास, हरित वित्त, परिपत्र अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरणीय नवाचारों पर व्याख्यान एवं विचार-विमर्श किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. गजानंद मोदी एवं सह-संयोजन श्री शैलेन्द्र बारथ द्वारा किया जा रहा है।
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी सदैव शिक्षकों के व्यावसायिक विकास और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की सतत और हरित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |