
खचाखच सवारियां से भरी बस को ड्राइवर ने तेज स्पीड में दौड़ाया, घुमाव पर पलटी, एक की मौत, कई घायल





खचाखच सवारियां से भरी बस को ड्राइवर ने तेज स्पीड में दौड़ाया, घुमाव पर पलटी, एक की मौत, कई घायल
जोधपुर। जोधपुर में बस और कार की टक्कर में एक की मौत और 10 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का कहना है कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड में चला रहा था। बस को गोलाई में घुमाने के दौरान बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई। इस दौरान सामने से आई कार टकरा गई।
घायलों का कहना है कि कंडक्टर ने बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां चढ़ा ली थी। गैलरी तक में सवारियों को खड़ा कर रखा था। हादसा ओसियां थाना क्षेत्र के चाडी रोड पर आज सुबह का है। घायल मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती है।
घायल प्रेमाराम ने बताया- उन्हें बुखार आ रहा था। गांव में भी दिखाया था लेकिन ठीक नहीं हुआ। इस कारण हॉस्पिटल में दिखाने के लिए जोधपुर आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। बस सवारियों से खचाखच भरी थी। ड्राइवर बस को तेज स्पीड में चला रहा था। तेज स्पीड में उसने बस को गोलाई में घुमा दिया। इस दौरान बस का बैलेंस बिगड़ गया और पलटी खाकर गिर गई। इस दौरान सामने से आई कार टकरा गई।
यात्री नैन सिंह ने बताया कि वो कपूरिया से जोधपुर आ रहे थे। इस दौरान बस में बकरों की तरह सवारी भरी हुई थी। इस हादसे में बस पलटी खा गईं। हम सभी लोग बिखरकर गिर गए। ड्राइवर बस को बहुत तेज स्पीड में चला रहा था, लेकिन कहने पर भी किसी की सुनता नहीं है।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार चला रहे दिलीप सैन ने घटना के बारे में जानकारी दी। दिलीप ने बताया कि वो भीनमाल से अल सुबह 4 बजे निकले थे। आज सुबह ओसियां से नाश्ता करके निकले थे। थोड़ा आगे निकलते ही सामने मोड पर अचानक से बस रॉन्ग साइड में सामने आ गई।
बस की स्पीड करीब 100 के आस-पास थी। मुझे कुछ सेकेंड भी संभलने का मौका नहीं मिला। हालांकि मैंने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया लेकिन बस ने गलत दिशा में टक्कर मार दी। कार में सवार महिला ऊषा भी घायल हो गई। उषा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भीनमाल से जीण माता दर्शन के लिए जा रहे थे। ओसियां से रवाना होते ही ये हादसा हो गया।




