राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की भिड़ंत, एक की मौत, 30 घायल, 10 की हालत गंभीर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की भिड़ंत, एक की मौत, 30 घायल, 10 की हालत गंभीर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की भिड़ंत, एक की मौत, 30 घायल, 10 की हालत गंभीर

खुलासा न्यूज़। राजस्थान के जोधपुर जिले में सोमवार सुबह एक निजी बस और कार की भिड़ंत में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

सूत्रों के अनुसार, घटना सुबह करीब 8 बजे ओसियां-चाडी रोड पर नाइयों की ढाणी के पास हुई। ओसियां से चाडी की ओर जा रही करीब 40 यात्रियों से भरी निजी बस की सामने से एक कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस भी पलट गई।

हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल ओसियां पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद 10 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। टक्कर के साथ ही बस में बैठे यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

बस से भिड़ंत के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि कई वाहन सड़क पर ही रुक गए। ओसियां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार या ओवरटेकिंग के चलते यह भिड़ंत हुई होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |