
बीकानेर: दुकान से सामान लेने गया 13 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने शुरू की जांच





बीकानेर: दुकान से सामान लेने गया 13 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने शुरू की जांच
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां दुकान से सामान लेने गया 13 वर्षीय बालक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। यह घटना 25 अक्टूबर की दोपहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रानी बाजार स्थित लक्की मॉडल स्कूल के पास रहने वाली पदमा खत्री पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा क्रियांशु उर्फ चीकू घर से सामान लेने के लिए निकला था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद वह वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने आसपास के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने अज्ञात पर शक जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्चे की तलाश के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।




