
बीकानेर से बड़ी खबर: अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैम्पर गाड़ी सहित चार बदमाश गिरफ्तार





बीकानेर से बड़ी खबर: अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैम्पर गाड़ी सहित चार बदमाश गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पूगल रोड पर शांति भंग के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हुसैन, जसवंत जाट, महावीर जाट और लक्की के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे और वारदात को लेकर पूरी तैयारी में थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क व संभावित अपराधों के बारे में सुराग जुटा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।




