
बीकानेर में ऑटो का हेलमेट चालान के मामले में ट्राफिक पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण





बीकानेर में ऑटो का हेलमेट चालान के मामले में ट्राफिक पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण
बीकानेर। यातायात पुलिस ने बीकानेर में ऑटो के हेलमेट का चालान करने के मामले में अब स्पष्टीकरण दिया है। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया है कि 26 अक्टूबर को एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि ऑटो को हेलमेट चालान किया गया है। पुलिस के अनुसार यातायात कर्मियों के द्वारा एमवी एक्ट के नियमों में उल्लघनं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई चालान डिवाईस से नियमानुसार ऑनलाईल ईचालान किया जाता है। शहर में यातायात व्यवस्था का दबाव के चलते ऑनलाईन ई चालान डिवाईस से चालान करते समय कई बार सेवन से हैड में ऑटोमैटिक परिवर्तन हो जाता है। यातायात पुलिस के अनुसार मानवीय भूल या सेवन से हैड में परिवर्तन हुए चालानों का शुद्धिकरण किया जाता है। ऑटो का नोपार्किंग में खड़ा होने के कारण ई चालान करते समय गलती से हैलमेट का चालान हो गया। जिसे शुद्धिकरण किया जा चुका है। यातायात पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि अगर भविष्य में ऐसी समस्या हो तो यातायात शाखा में प्रार्थना पत्र देकर शुद्धिकरण करवाया जा सकता है।




