
बीकानेर में पुलिस का बड़ा एक्शन, सर्च ऑपरेशन चलाकर 30 जनों को किया गिरफ्तार, सैंकड़ों गाडिय़ा की जब्त





बीकानेर में पुलिस का बड़ा एक्शन, सर्च ऑपरेशन चलाकर 30 जनों को किया गिरफ्तार, सैंकड़ों गाडिय़ा की जब्त
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अपराधियों और ड्रग्स नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए भुट्टो के बास क्षेत्र में बड़ा सर्च अभियान चलाकर 30 जनों को गिरफ्तार किया है। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। पुलिस को मिले गुप्त इनपुट के आधार पर चला यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में 12 थाना प्रभारियों सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने 207 एमवी एक्ट में 27 बाइक, 185 एमवी एक्ट में एक बाइक और एक कैंपर जब्त की, जबकि 170 बीएनएस के तहत 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान में डॉग स्क्वॉड, हॉर्स राइडर और ड्रोन की मदद ली गई।




