बीकानेर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक से बदमाशों में मचा हडक़ंप, कई बदमाशों को लिया हिरासत में

बीकानेर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक से बदमाशों में मचा हडक़ंप, कई बदमाशों को लिया हिरासत में

बीकानेर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक से बदमाशों में मचा हडक़ंप, कई बदमाशों को लिया हिरासत में
बीकानेर। शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बीकानेर पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ अभियान चलाया है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा भुट्टों का चौराहा क्षेत्र में रेड मारकर कुछ संदिग्ध गाडिय़ों व व्यक्तियों को पकड़ा है। सीआई दिगपाल सिंह चारण के अनुसार क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमों द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाईयां की जा रही है। जिसमें कुछ संदिग्ध गाडिय़ों व संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी रूप से कानून के खिलाफ काम करने वाले व आमजन में भय पैदा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। भुïट्टों का चौराहा अपराधिक मामलों में सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन यहां समय-समय पर एक अभियान के रूप में कार्रवाई करता है। जिसमें मुख्यत,नशेडिय़ों व तस्कारों पर शिंकजा कसा जाता रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां मारपीट, छीना-झपटी व लूट की घटनाएं भी हुई है। कार्रवाई के शुरू होते ही इलाके में हडक़ंप मच गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही खुफिया निगरानी और अपराधियों की गतिविधियों पर एकत्र की गई सूचनाओं के आधार पर की गई है। पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक में सीओ सिटी श्रवण दास संत, कई थाना प्रभारी , डॉग स्क्वाड, और पुलिस के घुड़सवार दस्ते भी शामिल हैं। पुलिस टीमों ने भुट्टो चौराहे, रानी बाजार, मोहता चौक, और उसके आसपास के इलाकों में घर-घर दबिश दी। इस दौरान दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को नशे के इंजेक्शन, अवैध दवाइयों और नशे का अन्य सामान बरामद हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जो हाल ही में शहर में हुई नशा तस्करी और चोरी-डकैती की वारदातों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इन सुरागों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
ऐसे में इस इलाके में आम-आदमी अपने-आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है। रात के समय में यहां नशेड़ी प्रवृति लोग कई बार लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है। ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय बनेगा, साथ ही आमजन में विश्वास भी कायम होगा। जरूरत है, पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेग।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |