
आग लगने से महिला जिंदा जली, पंखे से शार्ट-सर्किट होने की आशंका





आग लगने से महिला जिंदा जली, पंखे से शार्ट-सर्किट होने की आशंका
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में शनिवार देर रात को एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई। महिला अपने घर में सो रही थी। इस दौरान कमरे में अचानक आग लग गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला जल चुकी थीं। घटना पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में कारगिल पार्क के पास वार्ड नं-16 की है।
कमरे में लगी अचानक आग
महिला की पहचान मधु बब्बर उर्फ ममता (57) के रूप में हुई है। महिला के लडक़े यश बब्बर (27) ने बताया- परिवार शनिवार रात को 10 बजे खाना खाकर सो गया था। उसकी मां भी अपने कमरे में अकेली सो रही थी। देर रात 12:30 बजे अचानक कमरे से धुएं और आग की लपटें निकलने लगी। जिसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के लोग शोर मचाने लगे। परिवार के लोगों ने बाल्टी, बर्तनों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
आग बुझाने में जुटा परिवार-पड़ोसी
शोर सुनकर पड़ोसी भी जाग गए और आग बुझाने में लग गए। घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक महिला आग में झुलस चुकी थीं। ममता बब्बर पिछले 12 साल से कैंसर से पीडि़त थी और उसका इलाज चल रहा था।
पूरी जल गई महिला
पुरानी आबादी थाना प्रभारी रजीराम ने बताया- रात में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग बुझने के बाद मकान की तलाशी ली गई तो अंदर महिला का जला हुआ शव मिला। जिसकी पहचान ममता बब्बर के रूप में हुई। शव को जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया। आज सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।




