
आरटीई में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक स्टूडेंट्स का होगा वेरिफिकेशन, अनियमितता मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही





आरटीई में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक स्टूडेंट्स का होगा वेरिफिकेशन, अनियमितता मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में इस वर्ष भी शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने के लिए इस बार जांच दलों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा। किसी भी स्कूल में अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर वर्ष इस वेरिफिकेशन के बाद ही प्राइवेट स्कूलों को विद्यार्थियों की निर्धारित फीस का भुगतान किया जाता है। इसके लिए जिले के प्रिंसिपल, लेक्चरर और कर्मचारियों की ऑनलाइन टीम बनाई जाती है। सभी चयनित सदस्यों को निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण का शेड्यूल
कोलायत, हदां, बज्जू और लूणकरनसर की ट्रेनिंग 28 अक्टूबर को, खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ की ट्रेनिंग 29 अक्टूबर को, नोखा, पांचू और पूगल की ट्रेनिंग 30 अक्टूबर को, बीकानेर शहर और बीकानेर ग्रामीण की 31 अक्टूबर को ट्रेनिंग होगी।
एक-एक छात्र का सत्यापन
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों के डाटा, उपस्थिति व वास्तविक स्थिति का सटीक मिलान करने के तरीके बताए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कई स्कूलों में फर्जी एडमिशन के मामले सामने आए हैं। पिछले वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी भुगतान की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद जांच कार्रवाई की गई थी। इस बार भुगतान से पहले हर बच्चे का व्यक्तिगत सत्यापन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।




