
बीकानेर के 45 हजार किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में प्रभावित लघु व सीमान्त किसानों को राहत प्रदान करने के मकसद से राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेशभर के 10 लाख और जयपुर जिले के 1.15 लाख किसानों को संकर बाजरा के बीज मिनिकिट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। जयपुर जिले में बाजरे के मिनिकिट वितरित करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी तरह बीकानेर के 45 हजार किसानों को चिन्हित किया गया है वहीं चूरू के 93 हजार और हनुमानगढ़ के 15 हजार किसानों को फायदा मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 के तहत प्रभावित लघु-सीमांत किसानों को खरीफ 2020 के लिए बाजरे के मिनिकिट वितरित करने की घोषणा की थी। इसके अनुरूप कृषि विभाग ने प्रदेश के 10 लाख लघु व सीमान्त किसान चिह्नित किए हैं। जिन्हें खरीफ की फसल के लिए बाजरे के बीज का डेढ़-डेढ़ किलोग्राम के मिनिकिट निशुल्क वितरित किए जाएंगे।
900 रुपए का बाजार में किट
कृषि विभाग के मुताबिक उच्च गुणवत्ता वाले बाजरे के बीज का भाव प्रति किलो 600 रुपए किलो है। राज्य सरकार की ओर से डेढ़ किलो बाजरा बीज का किट निशुल्क दिया जाएगा। इससे प्रत्येक किसान को 900 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये बीज किसान को करीब डेढ़ से दो हैक्टेयर के लिए पर्याप्त है।

