
दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, दो गिरफ्तार





दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, दो गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़। मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दो युवकों और एक नाबालिग ने 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर तीन महीने तक लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते रहे। मामला पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर का है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर न्यायालय में बयान दर्ज करवाए। इसके बाद दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक नाबालिग को बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है। तीनों आरोपी छात्र हैं।
घटना 20 जुलाई से 20 अक्टूबर के बीच की बताई जा रही है। आरोप है कि तीनों ने किशोरी को उसके घर से बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया, बाद में उसी वीडियो के हवाले से धमकाने लगे। कुछ दिनों पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है और मानसिक रूप से बेहद आहत है। पुलिस ने मामला पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया है। जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है.




