बीकानेर: चोरों का तांडव, तीन मंदिरों से चांदी-नकदी और मूर्तियां चोरी

बीकानेर: चोरों का तांडव, तीन मंदिरों से चांदी-नकदी और मूर्तियां चोरी

बीकानेर: चोरों का तांडव, तीन मंदिरों से चांदी-नकदी और मूर्तियां चोरी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला र्जनसर रेलवे स्टेशन क्षेत्र का है जहां बुधवार देर रात चोरों ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए तीन मंदिरों से चांदी-नकदी समेत कई कीमती वस्तुएं उड़ा लीं।

स्थानीय ग्रामीण गणेश रांकावत के अनुसार चोरों ने सबसे पहले अर्जनसर रेलवे स्टेशन के पास स्थित त्रिवेणी मंदिर में सेंधमारी की। यहां से शिव-पार्वती मंदिर में रखे चांदी के छत्र और माता के आभूषण चोरी कर लिए गए। चोर इसके बाद पास ही स्थित करणी माता मंदिर में घुसे और यहां से एक चांदी की बाटी, करीब 9,000 रुपए नकद, सोने की मूर्ति और चांदी का छत्र गायब कर दिया। यही नहीं, चोरों ने अर्जनसर वॉटर वर्क्स परिसर में स्थित खेत्रपाल जी मंदिर को भी निशाना बनाया। यहां से चांदी के छत्तर और त्रिशूल चोरी कर लिए गए।

वारदात देर रात की बताई जा रही है। सुबह जब पुजारियों और ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नगण्य है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |