
तंत्र मंत्र के चक्कर में ज्यादा बिगड़ी तबीयत, युवक की हुई मौत, तांत्रिक सहित दो जनों पर मुकदमा दर्ज




तंत्र मंत्र के चक्कर में ज्यादा बिगड़ी तबीयत, युवक की हुई मौत, तांत्रिक सहित दो जनों पर मुकदमा दर्ज
बीकानेर। तंत्र मंत्र के चक्कर में एक युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ी गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के पिता अमीचन्द्र ने खाजूवाला पुलिस थाने में लालचंद और जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके बेटे मोहनलाल की तबीयत बीते सात आठ दिनों से खराब चल रही थी। जिसे दिखाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान उसे खुद को तांत्रिक बताने वाला लालचंद मिला। इस बारे में उसे जगदीश नाम के आरोपी ने बताया था। परेशानी के चलते परिवादी लालचंद की बातों में आ गया ओर अस्पताल नहीं गया और आरोपी के कहे अनुसार काम करता रहा। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसे कहा कि इसे कोई बीमारी नहीं है बल्कि जादू टोन किया गया है। परिवादी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उससे जादू टोना की ताांत्रिक क्रिया के नाम पर 25 हजार रूपए ले लिए। परिवादी ने बताया कि उसने जगदीश के कहने पर लालचंद पर भरोसा किया और उसकी बात मानता रहा लेकिन तबीयत और ज्यादा खराब हो गयी। परिवादी ने बताया कि 23 अक्टूबर को उसके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो अस्पताल लेकर गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तांत्रिक का हिरासत में लिया गया है।




