
बीकानेर : बीतीरात को मुंह पर टेप लपेटकर बुजुर्ग की हत्या कर भेड-बकरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार





बीकानेर : बीतीरात को मुंह पर टेप लपेटकर बुजुर्ग की हत्या कर भेड-बकरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बीतीरात को मुंह पर टेप लपेटकर बुजुर्ग की हत्या कर भेड़-बकरियां चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बीती रात छत्तरगढ़ क्षेत्र में मालाराम मेघवाल नामक बुजुर्ग की हत्या कर उसकी भेड़-बकरियां चोरी कर ली गई थीं। घटना के बाद से ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हनुमानगढ़ हाल धानमंडी गेट के सामने रहने वाले सन्नी पुत्र रामचंद्र, श्रीगंगानगर निवासी विनोद कुमार पुत्र बनवारी लाल, पंजाब हाल धानमंडी के सामने झुग्गी-झोपड़ी पदमपुर निवासी बिट्टू सिंह पुत्र बलकार सिंह, आरजू उर्फ अर्जुन पुत्र दाससिंह, और विक्की सिंह पुत्र दाससिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की घटना के दौरान बुजुर्ग को विरोध करने पर मौत के घाट उतार दिया था और बाद में भेड़-बकरियों को बेचने की फिराक में थे। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी अनिल कुमार ने किया, जबकि पूरी जांच और अभियान एसपी कावेंद्र सिंह सागर तथा एडीशनल एसपी (ग्रामीण) कैलाश सांदू के निर्देशन में और सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला की सुपरविजन में किया गया। एएसआई हरजिंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल गुरदेव सिंह और अमित कुमार, मेहताब सिंह और शीशपाल सिंह की कार्रवाई में अहम भूमिका रही।




