
शॉर्ट सर्किट से किरयाना की दुकान में लगी आग





शॉर्ट सर्किट से किरयाना की दुकान में लगी आग
महेश देरासरी
महाजन। कस्बे के रेलवे स्टेशन पर स्थित एक किरयाना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आगजनी में काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने एक दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय दुकान संचालक पवन कुम्हार बाहर गया हुआ था। ग्रामीणों ने बन्द दुकान से आग की लपटों को देखकर दुकान संचालक को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे। आगजनी की जानकारी मिलते ही उपसरपंच श्यामलाल देरासरीव पचायत समिति सदस्य राहुल पारीक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उप सरपंच देरासरी की सूचना पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पानी टैंकर व अग्निशयम यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। लेकिन आगजनी में फर्नीचर सामान सहित फ्रीज काफी हद तक आग की भेंट चढ़ गए। हल्का पटवारी ने भी मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है।




