
बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत





बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रजवाड़ा होटल के पास 20 अक्टूबर की रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नोखा निवासी पूर्णसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके जीजाजी तख्तसिंह बाइक से आ रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि तख्तसिंह गिर गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



