
बीकानेर के व्यापारी व मुनीम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद





बीकानेर के व्यापारी व मुनीम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद
बीकानेर/जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निकटतम निर्देशन में पुलिस ने मोहनगढ़ हल्का क्षेत्र में बीकानेर के व्यापारी और उसके मुनीम की निर्मम हत्या के मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के बाद लूटी गई अल्टो कार बरामद कर ली है, वहीं शेष आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बीकानेर जिले के शेरूणा निवासी प्रार्थी पंकज कुमार सारस्वत ने रिपोर्ट दी थी कि 20 अक्टूबर की रात उनके पिता मदनलाल सारस्वत और मुनीम रेंक्तराम की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और नगदी व अल्टो कार लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस थाना मोहनगढ़ में हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया।
एसपी ने मौके पर पहुंच कर किया एसआईटी का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लेकर एसआईटी का गठन किया। इस टीम में प्रवीण कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण), गजेन्द्रसिंह चंपावत (वृताधिकारी नाचना), भवानीसिंह (वृताधिकारी पोकरण) तथा नाबूसिंह निषु (थानाधिकारी मोहनगढ़) को शामिल किया गया। एफएसएल व डॉग स्क्वॉड टीमों को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया।
600 किलोमीटर तक खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
करीब 50 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर लगभग 600 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फील्ड इंटेलीजेंस, तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
एक आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
पुलिस टीम ने निरंतर कार्रवाई करते हुए राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में दबिश दी और घटना में शामिल आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई अल्टो कार बरामद की गई है।
शेष आरोपियों की तलाश जारी
प्रकरण में अन्य शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से तलाश में जुटी हुई हैं। एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह सफलता पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, तकनीकी अनुसंधान और फील्ड इंटेलीजेंस का परिणाम है। उन्होंने मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को सराहना दी है।

