कूडो चैंपियनशिप में बीकानेर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम खम

कूडो चैंपियनशिप में बीकानेर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम खम

कूडो चैंपियनशिप में बीकानेर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम खम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया (KIFI) के द्वारा आठ दिवसीय चैम्पियनशिप,16वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट,17वीं अक्षय कुमार कूडो इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट, 6ठी कूडो फेडरेशन कप, 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक इंडोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में आयोजित की जायेगी जिसमें बीकानेर के 59 कूडोकाज मार्शल आर्टिस्ट व 6 ऑफिशियल सहित 65 सदस्य भाग लेंगे।
कूडो राजस्थान के मुख्य कोच रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कूडो इण्डिया द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप मेें राजस्थान टीम की ओर से बीकानेर के 59 कूडोकाज महिला व पुरूष के विभिन्न आयु एवं भार वर्ग मेें भाग लेंगे जिसमें महिला वर्ग में – आरोही शर्मा, चित्रा सुथार, धैर्य मल, कृष्णा पारीक, अंकिता मारू, युवनाशी गहलोत, पुरवांशी जोशी, निधि चैंवारिया, नंदिनी जोशी, नंदनी कँवर, सयोगिता कँवर, शिरीन अशरफी, सुमैया भाटी, उर्वी राजपुरोहित, शिक्षा शर्मा, रितिका, यशवी, काशिका,तेजस्विनी, माहि, पंछी शर्मा, काव्य सोढा, डिम्पल मारू, मनस्वी कंवर, निहारिका धामु,हिमाशी शर्मा, सौम्या जनागल तथा पुरूष वर्ग में – राघव माधव, नीलकंठ, गर्वित राज, करणवीर सारस्वत, हार्दिक पारीक , शिवाय भोजक, गौरव सेवग, शशि गहलोत, विष्णु सोनी, इंद्रजीत, भवानी, मोहमद दानिश, मोहित प्रजापत, चिरंजीव तिवाड़ी, आर्यन कल्ला,युवराज जनागल, रुद्र प्रताप, अंकित बिश्नोई, आशीष गुर्जर, मोहम्मद फैज़ान, गतिक अनुसूत, करण, हर्षिल गिरी, महेश कुमार, घनश्याम सारण, जयवर्धन सिंह, देवकिशन चांवरिया, नैतिक, निकुंज, निश्वन्त व्यास खिलाड़ीयों के रूप में हिस्सा लेंगे ।कूडो राजस्थान की अध्यक्ष सेन्सेई सोनिका सैन ने बताया कि कूडो खेल विश्व की लोकप्रिय मिक्स्ड मार्शल आर्ट में से एक है। इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा।
सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि तीनों चैम्पियनशिप में रेन्शी प्रीतम सेन, सेन्सेई सोनिका सैन, सेन्सई ब्रह्म प्रकाश सरवटे, सेन्सई विजय सिंह रेफरीशिप की भूमिका निभायेंगे।

65 सदस्यों की टीम के मुख्य कोच रेन्शी प्रीतम सैन होंगे।
संस्था पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई , गजेन्द्र सिंह राठौड, नगेन्द्र सिंह शेखावत, ज्योतिप्रकाश रंगा, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा राय, नवरतन अग्रवाल व स्थानीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाऐं दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |