बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दी

बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दी

बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दी

बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र के 2 एडी गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पूगल पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। सीओ अमरजीत चावला सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि 2एडी निवासी मालाराम मेघवाल व उसकी दरिया के बीच बीतीरात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में तैश में आकर पति मालाराम ने अपनी पत्नी दरिया का गला घोंट दिया, जिससे दरिया की मौत हो गई। उसके बाद मालाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया कि दोनों की करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। जिनके दो बच्चे भी है, जिसमें एक लड़का व एक लड़की है। बीतीरात को दोनों के बीच विवाद हुआ और इस विवाद में दोनों की जान चली गई। सीओ चावला ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है, जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |