बीकानेर: यहां सिर्फ एक डॉक्टर, वो भी शराब में धुत्त, रह चुके है सीएमएचओं

बीकानेर: यहां सिर्फ एक डॉक्टर, वो भी शराब में धुत्त, रह चुके है सीएमएचओं

बीकानेर: यहां सिर्फ एक डॉक्टर, वो भी शराब में धुत्त, रह चुके है सीएमएचओं

बीकानेर। बज्जू कस्बे में एक सरकारी डॉक्टर शराब के नशे में धुत्त मिला तो लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। क्षेत्र के लोग एक बच्चे को दिखाने गए थे लेकिन डॉक्टर जांच करने की हालत में नहीं था, उसके कमरे में शराब की दो बोतलें भी बरामद की गई। अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चार-पांच युवक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के पास पहुंचते हैं। एक कमरे से बाहर आकर डॉक्टर बात करता है तो एक छोटे बच्चे को दिखाने की बात कही जाती है। शराब के नशे में डॉक्टर कमरा बंद करना चाहता है लेकिन लोग रोक लेते हैं। फिर वो वापस दूसरे कमरे में जाकर पलंग पर चद्दर से मुंह ढककर सो जाता है। स्थानीय लोग शराब की दो बोतल भी मौके से बरामद करते हैं, जिसमें एक पैक बोतल थी और दूसरी लगभग खाली हो चुकी थी। एक गिलास में भी शराब मिली है, वहीं पास में नमकीन रखी हुई है।

हेल्थ डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर ने बताया कि डॉ. शैलेंद्र सिंह के घर और अस्पताल में से ये घटना कहां की है? इसका पता लगाया जा रहा है। अगर अस्पताल परिसर में शराब पी रहा था, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूरे मामले की जांच होगी। डॉ. शैलेंद्र सिंह पहले भरतपुर का सीएमएचओ रह चुके है। शिकायतों के बाद वहां से एपीओ करके बीकानेर भेज दिया गया था। बज्जू में डॉक्टर की कमी होने के कारण यहां पोस्टिंग दी गई। पहले से चल रही जांच के बीच अब ये नई जांच डॉक्टर के खिलाफ शुरू होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |