
बीकानेर: हत्या के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार


















बीकानेर: हत्या के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस थाना सदर ने हत्या के एक प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
इस अभियान के तहत बीकानेर रेंज के आईजी हेमन्त शर्मा (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी (RPS) तथा वृत सदर सहायक पुलिस अधीक्षक विशाल जांगिड़ (IPS) के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
थाना सदर के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक दिगपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना के आधार पर प्रकरण संख्या 361/25 में वांछित आरोपी मेहताब हुसैन पुत्र सलीम खान (उम्र 33 वर्ष), निवासी भुट्टो की मस्जिद के पास, भुट्टों का मोहल्ला, बीकानेर को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में शामिल टीम:
दिगपाल सिंह (पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी), महेन्द्र सिंह (उप निरीक्षक) और शब्दल अली (कानिस्टेबल), थाना सदर बीकानेर।

