
बीकानेर: गाय से टकराई बाइक, युवक की मौत, इस जगह हुआ हादसा




बीकानेर: गाय से टकराई बाइक, युवक की मौत, इस जगह हुआ हादसा
लूणकरणसर के पास NH-62 पर हरियासर के निकट एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। शाम करीब 6:30 बजे एक बाइक गाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खेत की तार पट्टी से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स टीम के राकेश मूंड ने भाडेरा टोल की एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस द्वारा घायल को तुरंत लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजपाल मेघवाल पुत्र जीत राम मेघवाल के रूप में हुई है, जो डेलाना बड़ा का निवासी था। राजपाल लूणकरणसर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था।




