[t4b-ticker]

बीकानेर: कलक्टर कोठी के पास जज से लूट, स्कूटी से गिराकर सोने की चेन छीनी

बीकानेर: कलक्टर कोठी के पास जज से लूट, स्कूटी से गिराकर सोने की चेन छीनी

बीकानेर। बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। जंहा पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। शहर के अतिव्यस्तम पॉश इलाके में एक लूट की घटना सामने आई है। यह लूट जज के साथ घटित हुई है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि बदमाशों नें कलक्टर कोठी के चंद फ़ासले पर इस वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की यह वारदात है। शहर के बड़ी जस्सोलाई निवासी जज स्कूटी पर सवार होकर ब्रह्मकुमारी सर्किल से पब्लिक पार्क की तरफ आ रही थी।

 

जैसे ही वे कलक्टर निवास के सामने शांति विला तक पहुंची तो एकाएक बाईक सवार दो बदमाशों नें उनका बैग छीनने का प्रयास किया। इस आपाधापी मेंसंतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी से गिर गई। जिसके बाद बदमाशों नें उनके गले में सोने की चेन को झपट्टे से छीन ली और भाग गए। इस वारदात से उनके ठोडी चेहरे पर चोटे आई है। इस वारदात के बाद उनके पिता नें मंगलवार देर रात्रि करीब 11:30 के आसपास सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp