
डबल मर्डर से सनसनी: बीकानेर के दो व्यापारियों की हत्या, नई मंडी में मिले खून से लथपथ शव


















डबल मर्डर से सनसनी: बीकानेर के दो व्यापारियों की हत्या, नई मंडी में मिले खून से लथपथ शव
बीकानेर/जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ कस्बे से करीब 6 किलोमीटर दूर नई मंडी में मंगलवार सुबह दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बीकानेर जिले के अनाज व्यापारी मदनलाल (निवासी सरूणा) और उनके मुनीम रेवंतराम (निवासी बिगा) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों की हत्या दीपावली की रात को की गई है।
मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे स्थानीय हनुमान मंदिर के पुजारी ने दुकान के पास खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुजारी ने बताया कि वह आरती के बाद दिवाली की शुभकामनाएं देने व्यापारी की दुकान पर पहुंचा था। वहां बाहर बकरियां खड़ी थीं, जिन्हें हटाने पर उसने अंदर दोनों के शव देखे।
सूचना मिलते ही मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मदनलाल ने सोमवार शाम लगभग 5 बजे अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि पूजा के बाद दोनों गांव लौट सकें। आशंका है कि हत्या के बाद आरोपी उसी कार को लेकर फरार हो गए।
इस दोहरे हत्याकांड से मोहनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

