हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे 2 बदमाशों की मौत, स्कॉर्पियो को मारी थी टक्कर

हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे 2 बदमाशों की मौत, स्कॉर्पियो को मारी थी टक्कर

हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे 2 बदमाशों की मौत, स्कॉर्पियो को मारी थी टक्कर

झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ट्रॉले में घुस गई। हादसे में एक अन्य हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों की मौत हो गई। हादसा अजीतगढ़ गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे चूरू बाइपास पर स्थित एक शराब ठेके के पास स्कॉर्पियो में बैठा था। तभी दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 6 बदमाशों ने उसे घेर लिया। एक कैंपर ने डेनिस की स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी।

टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने रॉड और लाठियां लहराकर उन्हें डरा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किडनैप के बाद बदमाशों ने वहीं खड़ी डेनिस की स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की। भागते समय बदमाशों की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक ठेले को भी टक्कर मार दी, जिससे ठेला पलट गया और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। एएसपी देवेंद्र राजावत ने मोर्चा संभाला। पुलिस की कई टीमों ने रातभर संभावित ठिकानों पर दबिश दी और किडनैपर्स की तलाश में जुट गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |