
बीकानेर: चोरी की वारदात, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले उड़े चोर


















बीकानेर: चोरी की वारदात, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले उड़े चोर
बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लूणकरणसर थाना क्षेत्र का है, जहां मंडी सेक्टर वार्ड नंबर 03 निवासी प्रेम प्रकाश सारस्वत पुत्र ओम प्रकाश सारस्वत के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात 16 अक्टूबर की रात को हुई।
इस संबंध में प्रेम प्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात चोर घर में घुस आए और अलमारी का ताला तोड़कर सोने की चेन, चार सोने की अंगूठियां, आठ चांदी के सिक्के और नकद राशि चोरी कर ले गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामनिवास को सौंपी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |