बिस्तर पर आग लगने से वृद्ध की दर्दनाक मौत, पी रहा था बीड़ी

बिस्तर पर आग लगने से वृद्ध की दर्दनाक मौत, पी रहा था बीड़ी

बिस्तर पर आग लगने से वृद्ध की दर्दनाक मौत, पी रहा था बीड़ी

खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव नाथवाना में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। वार्ड नंबर 13 निवासी श्योपतराम (85) पुत्र खेताराम बावरी की बिस्तर पर आग लगने से जलकर मौत हो गई। खबर फैलते ही ग्रामीण सन्न रह गए। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी अमर सिंह के साथ पुलिस जाबता पहुंचा। घटना स्थल का मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ कर मामले को जाना। मृतक के पुत्र ने इस आशय की मर्ग दर्ज करवाई है।

मृतक के पुत्र रामप्रताप ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दी कि उसके पिता लंबे समय से शराब के आदी थे। वह शराब पीकर बहुत ज्यादा परेशान करता था और खुद भी परेशान रहते थे। रविवार दोपहर करीब 12 बजे श्योपत राम शराब पीकर बिस्तर पर बैठे बीड़ी पी रहे थे।

इसी दौरान बीड़ी से बिस्तर और कपड़ों में आग लग गई। जिससे वे आग की लपटों में घिर गए। परिवारजनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में श्योपतराम की मौके पर ही मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |