
बीकानेर में इस जगह मिला व्यक्ति का शव, पुलिस भी पहुंची मौके पर






बीकानेर में इस जगह मिला व्यक्ति का शव, पुलिस भी पहुंची मौके पर
बीकानेर। देर रात्रि करीब 2 बजे पटरियों के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे उदयरामसर रेलवे फाटक से लगभग एक किलोमीटर आगे देशनोक के तरफ की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की मौत ट्रेन दुर्घटना लग रही है मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान भोला कुमार पुत्र शंकर लाल (40) निवासी उकलाना, हिसार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार तत्काल आए। सोएब और राजकुमार खड़गावत अपनी एम्बुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर देशनोक और गंगाशहर थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की निगरानी में शव को पी.बी.एम. अस्पताल ले जाया गया फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

