
बीकानेर : इस जगह पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, पत्नी घायल






बीकानेर : इस जगह पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, पत्नी घायल
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एनएच-11 स्थित हेमासर फांटा पर एक दर्दनाक सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना 16 अक्टूबर की है कल्याणसर पुराना निवासी जेठाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भांजा ओमप्रकाश अपनी पत्नी बालीदेवी के साथ बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमप्रकाश पिकअप के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी बालीदेवी के हाथ-पैर टूट गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

