युवकों की बाइक फिसली,एक जने की हुई मौत एक घायल

युवकों की बाइक फिसली,एक जने की हुई मौत एक घायल

युवकों की बाइक फिसली,एक जने की हुई मौत एक घायल
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में रात सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे दो युवकों की बाइक घूमचक्कर के पास फिसलने से हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में लालासर निवासी 28 साल के जितेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि 35 साल का राजेंद्र सिंह घायल हो गए।
दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से चिकित्सकों ने जितेंद्र सिंह को बीकानेर रेफर किया, लेकिन बीकानेर पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
शनिवार सुबह सरपंच सुनील मलिक सहित ग्रामीण और परिजन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे। मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके बाद हैड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने मर्ग दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक जितेंद्र सिंह अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं। इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |