
बीकानेर: फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर की कार्रवाई






बीकानेर: फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर की कार्रवाई
खुलासा न्यूज़। नोखा पुलिस ने मुकाम गांव में फायरिंग कर आमजन को भयभीत करने वाले हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें बदमाश फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसकी जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो 13 अक्टूबर 2025 को मुकाम गांव का है। इस वीडियो में कुछ बदमाश खुलेआम फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला रहे थे। जांच में सामने आया कि फायरिंग करने वालों में दो बदमाश नोखा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं।
इनके खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी मदन बिश्नोई के अलावा, हिस्ट्रीशीटर सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी, सचिन विश्नोई उर्फ शूटर विश्नोई, दिनेश बिश्नोई और सात-आठ अन्य व्यक्ति भी इस घटना में शामिल थे। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा आईपीएस द्वारा संगठित अपराधों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, नोखा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने मुख्य आरोपी मदन बिश्नोई पुत्र बंशीलाल (50 वर्ष), निवासी उडसर, हाल वेयर हाउस नोखा को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी मदन बिश्नोई से फायरिंग की घटना और इसमें शामिल अन्य सह-अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

