एसडीएम से मांगी तीन करोड़ की फिरौती, न देने पर गोली मारने की धमकी

एसडीएम से मांगी तीन करोड़ की फिरौती, न देने पर गोली मारने की धमकी

एसडीएम से मांगी तीन करोड़ की फिरौती, न देने पर गोली मारने की धमकी

खुलासा न्यूज़, चित्तौड़गढ़। कपासन उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजेश सुवालका को अज्ञात व्यक्ति ने 3 करोड़ रुपए की बड़ी राशि की फिरौती मांगते हुए धमकी दी है कि रकम न देने पर उन्हें गोली मार दी जाएगी। इस मामले की शिकायत एसडीएम के पिता रामकिशन सुवालका ने भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार, धमकी भरा पत्र एसडीएम के भीलवाड़ा स्थित निजी आवास पर एक लिफाफे में भेजा गया। पत्र सादे कागज पर लिखा हुआ था और इसमें फिरौती की राशि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए चेतावनी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनके लिए एक हथियारबंद गार्ड भी तैनात किया गया है। वर्तमान में एसडीएम राजेश सुवालका कपासन में ही पदस्थ हैं और उन्होंने शुक्रवार शाम को दीपोत्सव के मद्देनजर लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया।

सुभाष नगर थाना पुलिस ने धमकी पत्र भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान और उद्देश्य पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |