
अब एक ही मैच में मिलेगा टेस्ट और टी20 का रोमांच, क्रिकेट को मिला नया फॉर्मेट, जानें सभी नियम






अब एक ही मैच में मिलेगा टेस्ट और टी20 का रोमांच, क्रिकेट को मिला नया फॉर्मेट, जानें सभी नियम
खुलासा न्यूज़। क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक अपडेट आया है। टेस्ट क्रिकेट की तकनीक और धैर्य को टी20 की तेज़ी और धमाकेदार खेल से जोड़कर नया हाइब्रिड फॉर्मेट ‘टेस्ट ट्वेंटी’ लॉन्च किया गया है। यह क्रिकेट का चौथा आधिकारिक फॉर्मेट हो सकता है, हालांकि अभी तक आईसीसी की ओर से इसे मान्यता नहीं मिली है। वर्तमान में टेस्ट, वनडे और टी20 ही मान्यता प्राप्त फॉर्मेट हैं।
शुक्रवार, 16 अक्टूबर को वर्चुअल लॉन्च में एबी डिविलियर्स, हरभजन सिंह, मैथ्यू हेडन और क्लाइव लॉयड जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने इस फॉर्मेट की सराहना की। टेस्ट ट्वेंटी का पहला सीजन जनवरी 2026 में शुरू होगा। इस फॉर्मेट में खासकर 13 से 19 साल के युवा क्रिकेटर्स को निखारने पर जोर दिया जाएगा।
टेस्ट ट्वेंटी का तरीका:
-
यह एक दिन का मुकाबला होगा, जिसे आसान भाषा में 2 टी20 मैच जैसा कहा जा सकता है।
-
प्रत्येक टीम को दो-दो पारी खेलने का मौका मिलेगा।
-
एक पारी 20 ओवर की होगी और गेंदबाजों को 20 विकेट लेने होंगे। यदि 20 विकेट नहीं लिए जाते, तब भी मैच ड्रॉ नहीं होगा बल्कि कम रन बनाने वाली टीम हार जाएगी।
-
कुल 80 ओवर निर्धारित होंगे, चार पारियों में विभाजित।
-
एक पावरप्ले 4 ओवर का होगा।
-
फॉलो-ऑन तभी लागू होगा जब पहली पारी में टीम 75 रन से अधिक पीछे होगी।
-
मैच के दौरान मैक्सिमम 8 ओवर एक गेंदबाज फेंक सकता है।
-
खिलाड़ी सफेद जर्सी पहनेंगे और मैच लाल गेंद से खेला जाएगा।
इस नए फॉर्मेट से क्रिकेट में दूसरी टीम के रणनीतिक विकल्प और बल्लेबाजों की क्षमता दोनों पर ध्यान देने का नया रोमांच मिलेगा।

