[t4b-ticker]

बीकानेर: चोरो ने दिनदहाड़े सूने घर से लाखों के आभूषण और नकदी किये पार, मामला दर्ज

बीकानेर: चोरो ने दिनदहाड़े सूने घर से लाखों के आभूषण और नकदी किये पार, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान में सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े आरसीपी कॉलोनी, अर्जुनसर स्थित स्वरूप कंवर पत्नी स्वर्गीय जालमसिंह के घर में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वरूप कंवर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घटना के दिन वह अपने पुत्र के साथ खेत पर गई हुई थी। जब शाम को घर लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और ₹1,17,000 नकद गायब थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। महाजन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp