
बीकानेर : फायरिंग कर भय फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने दबोचा, साथियों की तलाश जारी





बीकानेर : फायरिंग कर भय फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने दबोचा, साथियों की तलाश जारी
बीकानेर। जिले की नोखा थाना पुलिस ने गांव में फायरिंग कर भय फैलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर को मुकाम गांव में कुछ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर आमजन में दहशत फैला दी थी। इस घटना का घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को दबोच लिया। पुलिस की वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि घटना में शामिल बदमाशों में दो थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें मदन बिश्नोई निवासी उडसर (हाल वेयरहाउस, नोखा, सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी निवासी जोरावरपुरा, नोखा इन दोनों सहित सचिन बिश्नोई उर्फ शूटर बिश्नोई निवासी माडिया हाल सलुण्डिया रोड, नोखा, दिनेश बिश्नोई निवासी बनिया थाना जसरासर और सात-आठ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त एसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दू और वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को गिरफ्तार कर किया गया है। आरोपी से अन्य सह-अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम में सुरेश भादू, उप निरीक्षक, थाना नोखा (मुख्य भूमिका), सतीश मूंड, कानि, तेजाराम कानि, संजय कानि, रामेश्वर कानि, बलबीर कानि शामिल रहे। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश भादू का विशेष रूप से सराहनीय योगदान रहा। नोखा पुलिस ने संदेश दिया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।




