[t4b-ticker]

पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दस हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दस हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। पुलिस थाना नोखा ने एक बार फिर अपनी प्रभावी कार्रवाई से कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल चंद नायक पुत्र पुनमराम नायक निवासी वार्ड नं. 03 बीकासर, थाना नोखा, जिला बीकानेर के रूप में हुई है।
एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू के निकट सुपरविजन एवं नोखा सीओ हिमांशु शर्मा तथा थानाधिकारी नोखा अरविन्द कुमार पुनि के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
इन मामलों में था वांछित आरोपी
1. प्रकरण संख्या 208/2025, दिनांक 03.04.2025 धारा 74, 115(2), 124(2), 126(2), 324(4), 332(ग), 351(2), 130, 191(2), 191(3) बीएनएस व 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वीए)(वी) एससी/एसटी एक्ट, थाना नोखा।
2. मुकदमा नंबर 48/2025, दिनांक 24.01.2025, धारा 74, 115(2), 126(2), 307, 351(2), 3(5) बीएनएस, थाना नोखा।
3. मुकदमा नंबर 236/2025*, दिनांक 24.09.2025, धारा 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस व 27 आम्र्स एक्ट, थाना पांचू।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उनि सुरेश भाटू, कानि रामेश्वरलाल, कानि सतीश (1065), कानि संजय (1996) तथा तेजाराम कानि की विशेष भूमिका रही। नोखा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का स्पष्ट संदेश गया है।

Join Whatsapp