अंता विधानसभा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा ने मोरपाल सुमन पर खेला दांव, सामने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया

अंता विधानसभा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा ने मोरपाल सुमन पर खेला दांव, सामने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया

अंता विधानसभा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा ने मोरपाल सुमन पर खेला दांव, सामने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया
बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। स्थानीय और लो-प्रोफाइल नेता की छवि वाले मोरपाल सुमन जातिगत समीकरणों में भी पार्टी के लिए मुफीद माने जा रहे हैं।
पार्टी में लंबे मंथन के बाद उनके नाम पर सभी नेताओं की सहमति बनी, जिसके बाद टिकट जारी किया गया। दूसरी ओर, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है, जबकि नरेश मीणा निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में अंता सीट पर मुकाबला इस बार त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
वसुंधरा राजे के नजदीकी माने जाते हैं मोरपाल
मोरपाल सुमन वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। वे सैनी समाज से आते हैं, और इसी समाज से पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी भी टिकट के दावेदार थे। स्थानीय समीकरणों और जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने सैनी समाज से उम्मीदवार देने का निर्णय लिया।
मोरपाल सुमन का संगठन में मजबूत पकड़ है। वे माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के उपाध्यक्ष और संयुक्त माली समाज के महामंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वे संयुक्त माली महासंघ, बारां के अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी नटी बाई तिसाया-लिसाडिय़ा पंचायत की सरपंच हैं।
चार दिन पहले ठगी का शिकार हुए थे मोरपाल
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले ही मोरपाल सुमन ने *बीजेपी टिकट दिलाने के नाम पर 38 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था। ठगों ने नामांकन दस्तावेज तैयार करवाने का झांसा देकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवाए थे। उन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बैंक ने रकम को होल्ड करवा दिया था।
अंता का चुनाव अब सियासी दृष्टि से बेहद दिलचस्प हो गया है, जहां बीजेपी संगठन और जातीय समीकरणों के दम पर मैदान में है, वहीं कांग्रेस के प्रमोद भाया अपनी पुरानी पकड़ के सहारे मुकाबला कर रहे हैं। निर्दलीय नरेश मीणा की उपस्थिति इस लड़ाई को और कड़ा बना सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |